जम्मू-कश्मीर: सोपोर में एक आतंकी ढेर, पुलिस पोस्ट को बनाया था निशाना

admin Avatar
Spread the love

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों की टीम ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. आज दोपहर मेंवाटरगाम रफी बाद में स्थिति पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. पोस्ट पर फायरिंग के बाद पुलिस के जवान भी हरकत में आ गए थे. मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान घायल भी हुआ है.

इससे पहले सोमवार को भी घात लगाए बैठे आतंकियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के बल और विशेष अभियान समूह (SOG) की एक संयुक्त पार्टी पर हमला बोल दिया था. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी.

आतंकियों ने यह हमला उस समय किया जब बसंतगढ़ के सुदूर डुडु इलाके SOG और CRPF के जवान गश्ती पर निकले थे. तभी घात लगाए बैठे आतंकियों अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आतंकियों के हमले में CRPF की 187वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को गोली लग गई. अस्पताल जे जाते समय उनकी मौत हो गई.

हमले के बाद जब सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई तो आतंकी घटनास्थल से भाग निकले. हमले के बाद घटनास्थल पर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज गए थे और आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था.

चुनाव को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी की जा रही है. अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है. संवेदनशील इलाके में थ्री टियर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. वोटिंग के वक्त उन इलाकों मे चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की जाएगी जहां अक्सर आतंकियों की मौजूदगी देखी जाती है.

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search