रतलाम के थाना डीडी नगर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहा विश्व हिंदू परिषद ( बजरंग दल), के जिला साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है , बताया जाता है की पांच बदमाशो ने विहिप के जिला पदाधिकारी शुभम शर्मा के घर में घुसकर उन्हे और उनके पिता पर जान लेवा हमला करने का प्रयास किया है , पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है
आखिर क्या है पूरा मामला –प्राप्त जानकारी अनुसार विश्व हिंदू परिषद के जिला साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख शुभम शर्मा अपने घर पर पिता के साथ थे तभी नशे में धुत पांच बदमाश आए और आकर मारपीट करने लगे , बदमाशो ने उत्पात मचाते हुए विहिप के पदाधिकारी के घर में उथल पुथल कर रख दिया, बदमाशो द्वारा मकान निर्माण में उपयोग होने वाले गेती, सब्बल , फावड़े से बने मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए
मामले में सूत्रो का कहना है की बदमाशो द्वारा हमला करने का मकसद वहा मौजूद जमीन पर कब्जा करना है
मामले में नामजद आरोपी –उत्तम कुमावत, राम कुमावत, ललित कुमावत, मधुसूदन कुमावत, जीना राठौर है
पुलिस ने इन धाराओं में किया प्रकरण दर्ज – : बीएनएस 2023 के अंतर्गत : 296, 125, 351 ( 3) , 324(4) , 3(5)। थाना डीडी नगर थाना बना ISO और क्षेत्र बन रहा है अपराधो और अपराधियो के लिए हॉट स्पॉट – शहर का थाना डीडी नगर थाना कुछ दिन पहले ISO अवार्ड से नवाजा जा चुका है और क्षेत्र दिन प्रतिदिन अब अपराधो और अपराधियो के लिए नया हॉट स्पॉट बनाता जा रहा है , चोरी हो या मारपीट या आत्मघाती हमले से लेकर बड़े बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए बदमाशो ने यह थाना क्षेत्र को नया ठिकाना खोजा है
Leave a Reply