आगामी 29 अगस्त को शासकीय आईटीआई रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

admin Avatar
Spread the love

रतलाम में आगामी 29 अगस्त को शासकीय आईटीआई रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे।

प्राचार्य यूपी अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, एचआर मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, लाइब्रेरियन, लेबर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ट्रेनी आदि पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर तक रहेगी। आयु 18 से 45 वर्ष तक रहेगी।

रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों में टाइगर सिक्योरिटी, जी आर इंडस्ट्रीज, एलआईसी, जना फाइनेंस बैंक, जस्ट डायल इंदौर, ग्रो फ़ास्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, माही ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन बांसवाड़ा, जील फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड बदनावर, स्काई एंटरप्राइजेस, युवा शक्ति फाऊंडेशन इंदौर आदि शामिल है।

इच्छुक आवेदक जो निजी कंपनियों में रोजगार चाहते हैं वह 29 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक आईटीआई में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड की छाया प्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search