रतलाम, 21 अगस्त। सी एम राइज विनोबा रतलाम का अगस्त माह का अकादमिक संवाद अंतरराष्ट्रीय संस्था टी-फॉर एजुकेशन द्वारा विश्व के टॉप-10 में शॉर्टलिस्टेड किए गए स्कूल्स पर आधारित है। नवाचार केटेगरी में चयनित टॉप 10 स्कूल्स में से पहले चरण में पांच अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों पर संवाद किया जा रहा है। वैश्विक संवाद की संकल्पना और समन्वय उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया है। रतलाम की शिक्षिका-शिक्षक यूके, मेक्सिको, यूएसए, ब्राज़ील और इटली से नवाचार शोध पर संवाद करेंगे।
इस वैश्विक संवाद की संकल्पना और समन्वय उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया है। संवाद में टी-फॉर एजुकेशन द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई सामग्री को आधार-सामग्री बनाया गया है। इस संवाद के दौरान शिक्षक इन विश्वस्तरीय स्कूल्स के उज्ज्वल पक्षों को रेखांकित करेंगे।
Leave a Reply