पर्यावरण बचाओ,पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ,बेटी का सम्मान करो, रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हम सभी यह संकल्प ले की बेटियों को पड़ा लिखाकर डॉक्टर,इंजीनियर,और स्वावलंबी बनाए अपनी रक्षा के साथ साथ देश की रक्षा के लिए भी बेटी तैयार रहे,देश की नारी देश का गौरव है जिस देश में मां,बहन,बेटियों का सम्मान नही वह देश कभी उन्नति नहीं कर सकता ,हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करे, भारत देश के पश्चिम बंगाल में डॉक्टर बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध और अपराधियो पर रोष जताया एवम ईश्वर से प्रार्थना की गई की पीड़िता को न्याय मिले और क्रूर अपराधियो को फांसी की सजा मिले,।
आज दिनांक 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा सोमवार के दिन साई राम मंदिर रतलाम इंद्रा नगर विनोबा नगर में आल इंडिया गार्ड कौंसिल रतलाम के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मुकेश मीना, एमआर एसोसिएशन के अश्विन शर्मा, ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के अध्यक्ष के सी गोयल ,मुख्य लॉबी पर्यवेक्षक मुकेश मालवीय,सेफ्टी काउंसलर विजय मीना,गौरव भटनागर, एस के श्रीवास्तव,मुकेश पचौरी, एम एस परमार तथा अन्य साथियों द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण सुधार हेतु 51 वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया गया।
Leave a Reply