भीमा खेड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया, मंडल की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया की माता पार्वती द्वारा किए गए इस व्रत से ही उन्हें शिव जी पति रूप में मिले, सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए इस व्रत को करती है इस पारंपरिक उत्सव को नई पीढ़ी भूले नहीं ,अपने तीज त्यौहार मनाती रहे।
इसी प्रकार की भावना लिए उक्त आयोजन में शंकर पार्वती के रुप लिए मंडल की बहनों ने पारम्परिक नृत्य,, एवं झुलो का आनंद लिया, आयोजन में आई सभी महिलाओं को लाख की लहरियां चुडिया पहनाकर कर स्वागत किया गया,,
कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं लक्की ड्रा,, एवं उपस्थित सभी महिलाओं में सबसे अच्छी श्रृंगारित को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उक्त आयोजन में, पुर्वअध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सचिव सरोजअग्रवाल, कोषाध्यक्ष रानीबाला, उपाध्यक्ष बीना बंसल सह सचिव रुचिका गर्ग, संरक्षक शशि गर्ग, परामर्श दाता, कांता सिंघल इंद्रा सिंघल अनुसुइया गर्ग हेमलता गर्ग आशा मोदी रेखा मोदी, सहित समाज की सभी बहनों की उपस्थिति रही, कार्यक्रम के पश्चात सभी महिलाओं का सामूहिक भोज,,के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
Leave a Reply