रतलाम ,, डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर आज से हड़ताल पर चले गए. हड़ताल की वजह कोलकत्ता मे महिला डॉक्टर की रेप और हत्या का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग है. हड़ताल से मेडिकल कालेज हॉस्पिटल मे काम प्रभावित होने की सम्भावना है. जूनियर डॉक्टरो के साथ इस आंदोलन मे सीनियर डॉक्टर भी है. सीनियर डॉक्टर आज दिन मे एक घंटा ओ पी डी मे काम बंद रख अपना समर्थन देंगे.
रतलाम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन और प्रशासन को पत्र भेज अनिश्चित हड़ताल पर जाने की सूचना भेजी है.जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी डॉ. दीपक हिंडाल ने बताया कि 16 अगस्त से जूनियर डॉक्टर काम बंद कर हड़ताल शुरू करेंगे। शाम को मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में निंदनीय घटना के विरोध में रतलाम कॉलेज की सभी ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद कर विरोध जताया जाएगा।
मेडिकल कालेज डॉक्टर एसोसिशन के डॉ प्रवीण बघेल ने बताया की जूनियर डॉक्टरो के आंदोलन को सीनियर डॉक्टर भी समर्थन कर रहे है. सीनियर डॉक्टर आज ओ पी डी मे ेज घंटा काम बंद कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. उन्होंने बताया की नर्सिंग स्टॉफ भी हड़ताल मे साथ आ सकता है अभी चर्चा चल रही है. हड़ताल से मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी.
हड़ताली डॉक्टरो की मांग है की
निष्पक्ष जांच में तेजी लाई जाए। दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ को रोकने के लिए अपराध स्थल को सील करने जैसे उपाय किए जाएं।मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से लिखित माफी मांगी जाए। उन्हें बर्खास्त करने का आदेश दिया जाए।
मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों पर क्रूर हमले के लिए कोलकाता पुलिस से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के जीवन की सुरक्षा के लिए डॉक्टरों के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के बारे में भारत सरकार से लिखित आश्वासन।पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
Leave a Reply