मांगल्य मंदिर परिसर में किया गया भव्य ध्वजारोहण।
औद्योगिक क्षेत्र रतलाम स्थिति भव्य मांगल्य मन्दिर में देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण जीव दया गौसेवा समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी श्रीमान दिनेश जी वाघेला एवं पुलिस विभाग के एवं रतलाम शहर के जानेमाने गणितज्ञ श्रीमान बजरंग जी माली साहब के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर आश्रम के श्री महावीर भाई श्री धर्मेश भाई योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम प्रकाश बाथव युवा सेवा संघ अध्यक्ष श्री रुपेश सालवी, श्री माखन भाई एवं श्रीमती सविता सालवी भारती बहिन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन श्री रविंद्र सिंह ने किया। अंत में सभी को मिष्ठान एवं
स्वलपाहार का वितरण किया गया।
Leave a Reply