रतलाम,, रतलाम के समीप बड़ावदा में ट्रॉले और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए है। सभी सांवलिया जी के दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों को जावरा अस्पताल पहुंचाया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर कर दिया गया।बड़ावदा थाना पुलिस ने बताया की रविवार रात को सांवलिया जी दर्शन करने जा रहे पांच लोगो कि बोलेरो ट्राले से भीड़ गई। बोलेरो की छत ट्रॉले के आगे के हिस्से में फंस गई। ट्रॉला-बोलेरो को आधा किमी दूर तक घसीटते ले गया। हादसे में देवास निवासी धीरज पिता सुरेश गुजराती, विशाल पिता सतीश राव, अरुण पिता जगदीश राव, गोपाल पिता प्रकाश परमार और अविनाश पिता मोहन बोलेरो से सांवरियाजी दर्शन करने जा रहे थे।
इसी दौरान बाबा फरीद दरगाह के समीप दोनो वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 5 लोग घायल हुए है। जिसमें धीरज गुजराती गंभीर घायल है। सभी घायलों को 108 की मदद से जावरा शासकीय अस्पताल भिजवाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रॉले के आगे फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से अलग किया गया।
Leave a Reply