आज दिनांक 12 अगस्त पावन श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को मांगल्य मंदिर रतलाम में आल इंडिया गार्ड कौंसिल रतलाम के तत्वावधान में एवं के सी गोयल मण्डल मंत्री के नेतृत्व में, कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र जादौन ने किया, प्रकृति एवं पर्यावरण सुधार हेतु 150 वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया गया तथा गौ माता का पूजन भी किया गया ,प्रकृति पर्यावरण की रक्षार्थ संकल्प भी लिया गया वा सभी देशवासी रतलाम वासी को पर्यावरण संरक्षण हेतु आहवान किया । दीपक व्यास ज़िला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद् रतलाम
सुखदेव जी पाँचाल ज़िला संगठन मंत्री रतलाम
गौरव जी शर्मा ज़िला मंत्री रतलाम
मुकेश जी व्यास बजरंगदल ज़िला संयोजक रतलाम,श्री गोमे जी बजरंग दल रतलाम,
आल इंडिया एस .सी एस टी एसोसिएशन के श्री आर सी वर्मा ,
युवा सेवा संघ अध्यक्ष श्री रूपेश सालवी,योगवेदांत सेवा समिति अध्यक्ष श्री बाथव जी,गौशाला अध्यक्ष श्री एसके श्रीवास्तव,आश्रम संचालक श्री धर्मेश भाई,महावीर भाई, धर्मा भाई,जुगल भाई,
मुख्य अतिथि मुख्य लॉबी पर्यवेक्षक मुकेश मालवीय, गार्ड काउंसलर श्री विजय मीणा ट्रेन मैनेजर श्री आशीष अर्नेस्ट , वेद प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह सिसोदिया,हिम्मत सिंह ,गगन छपरी,शेखर कॉल ,नितिन शर्मा ,गौरव भटनागर ,अभिषेक शर्मा ,कर्मेंद्र जोशी ,गौरव परमार ,कपिल गुर्जर, राम फूल मीणा छुट्टन लाल मीणा, रोहिताश मीना ,दुर्गेश पाल ,दिनेश साहू वा अन्य साथी उपस्थित थे।
Leave a Reply