बासी चिकन देने पर आगर मालवा में हुए बवाल के बाद प्रशासन ने आरोपियों के घर पर चलाया बुलडोजर, गांव में बुलडोजर चलाने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात

admin Avatar
Spread the love

आगरमालवा ,,जिले के ग्राम गंगापुर में शनिवार रात को चिकन की दूकान पर बासी चिकन देने की बात को लेकर दो समुदाय के व्यक्ति हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाया गया वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बीती रात से ही गांव में पुलिस बल तैनात था, लेकिन सुबह से फिर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे, कहीं देर तक चले प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई, जिसमें प्रशासन ने आरोपियों के घर का कुछ हिस्सा बुलडोजर से तोड़ गिराया, बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

बता दे कि शनिवार रात में आगर जिले के ग्राम गंगापुर में दुकान से चिकन की दूकान पर बासी चिकन देने की बात को लेकर दो समुदाय के व्यक्तियों में विवाद हो गया था, और विवाद में वर्ग विशेष के व्यक्ति ने एक युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया था, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई और ग्रामीणों ने दुकानदार की दुकान को आग के हवाले कर दिया

और देखते ही देखते यह विवाद दो समुदाय के विवाद में तब्दील हो गया, और घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए, और ग्रामीणों ने वर्ग विशेष के व्यक्ति की दुकान को आग के हवाले कर दिया, वहीं घटना की जानकारी लगने पर जिले की पुलिस गांव पहुंची, गांव में पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा, पुलिस द्वारा जैसे तैसे ग्रामीणों को आश्वासन देकर स्थिति को काबू में किया, फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसका आगर के जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है

वहीं गांव में भी पुलिस बल तैनात है जो स्थिति को संभाल हुए था, लेकिन सुबह से फिर मामला गरमाने लगा और गांव में लोगों की भीड़ जमा होने लगी और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे जिसके प्रशासन द्वारा आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई इस दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरबड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला हुआ पुलिस बल मौजूद रहा।

अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में यहां पर एक वर्ग विशेष के व्यक्ति ने युवक पर चाकू से हमला करने की घटना हुई थी जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, इसके मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, इस पर ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए जिसमें हमारे द्वारा आरोपी के घर के अतिक्रमण वाले हिस्से को बुलडोजर से तोड़ा गया है।

 

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search