रतलाम,10 अगस्त जिले की नामली थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के मामले में सफलता मिली है। देर रात ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 24 हज़ार रुपए को ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब की एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपी से एक मोटर सायकिल और मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली की कलोरीखुर्द रोड शमशान मुक्तिधाम के सामने अज्ञात व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने सुचना के आधार पर टीम बनाकर मुक्तिधाम के सामने घेराबंदी कर दी। घेराबंदी में आरोपी विजय पिता गोपाल राठौड उम्र 30 साल निवासी सेमलिया रोड नामली को मोटर सायकिल नंबर MP-43-DQ- 9731 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 8.10 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत करीब 24 हज़ार रुपए और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी से ब्राउन शुगर के बारे पूछताछ करने में उसने सुभाष जाट निवासी नामली से लेकर आना बताया। सुभाष फिलहाल पुलिस गिरफ्त से फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply