पेरिस ओलंपिक 2024 के वूमेंस 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार जीत हासिल कर इतिहास रचते हुए पदक पर मुहर लगा दी है । इसके साथ ही अब भारत का गोल्ड या सिल्वर मैडल पक्का हो गया है । विनेश फोगाट ने क्यूबा की गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है ।
पेरिस ओलंपिक 2024 के वूमेंस 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है । उन्होंने क्युबा की अपने से काफी मजबूत पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से बुरी तरह हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है । इस जीत से भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया है । विनेश अब कल 7 अगस्त को फाइनल खेलेंगी । इससे पहले भारत ने तीनों पदक शूटिंग स्पर्धा में जीते है ।
50 किग्रा महिला कुश्ती में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की सासाकी युई को हराया । विनेश फोगाट ने 50 किग्रा महिला कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है । उन्होंने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना को 7-5 से हराया । इससे पहले भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की सासाकी युई को हराया था । मुकाबले की शुरुआत से ही विनेश फोगाट अपनी रणनीति पर टिकी रहीं और वह आखिरी 20 सेकेंड से पहले तक 2-0 से पीछे थीं । इसके बाद आखिरी 20 सेकेंड का काउंटडाउन शुरू हुआ तो उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए एक ही दाव में 3 अंक लेकर मैच अपने नाम तो किया ही साथ ही इतिहास भी रच दिया ।
Leave a Reply