*वेरे मजदूर संघ की तृतीय पी एन एम मे रेल कर्मचारियो के कई मुद्दों पर बनी सहमति*
सेवानिवृत से रिक्त उच्च पद पर सेवानिवृत वाले दिन ही योग्य , कर्मचारी को पदोन्नति देने क़ी उठाई मांग ।
जावरा नि प्र ।:आज दिनांक 08/08/2024 को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की 2024 की तीसरी पीएनएम मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में संपन्न हुई l बैठक में कर्मचारी हितों पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार एवं सभी ब्रांच अधिकारियों से चर्चा की गई l मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि ग्याराह सूत्रीय मुद्दों पर डीआरएम श्री कुमार से सहमति बनी -:
1) उच्च पदों से कर्मचारियों के सेवानिवृत होने अथवा अन्य कारण से उच्च पद के रिक्त होने पर सेवानिवृत्त दिनांक वाले दिनाँक को ही निचले पद पर कार्यरत योग्य कर्मचारी को रिक्त हुए उच्च पद पर पदोन्नति आदेश जारी करने हेतु सहमति बनी ताकि पदोन्नति का लाभ योग्य कर्मचारियों को समय पर मिल सके l
2) जल्द ही लंबित ओल्ड पेंशन स्कीम से नई पेंशन स्कीम में समाहित कर्मचारीयों की क्रमवार ब्याज की गणना कर राशि को पी.एफ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा l
2) मंडल के रेल आवासों में रिपेयरिंग एवं लीकेज की समस्या का निराकरण किया जाएगा इसके लिए आवासों की सूची बनाकर रिपेयरिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा l
3) नीमच में रिक्त रेल आवास शंभूपुरा में कार्यरत स्टाफ को आवंटित करने पर सहमति बनी एवं चित्तौड़गढ़ में केरेज एंड वेगन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट 06 से 14:00 वाले रोस्टर के अनुसार करने पर सहमति बनी l
4) सहायक लोको पायलटो के 50% विभागीय कोटा के पदों को अन्य विभागों के अपेक्षित मापदंडों को पूर्ण करने वाले कर्मचारियों से भरने की कार्रवाई मुख्यालय से आदेश मिलते ही शीघ्र कर दिए जाएंगे l
5) मंडल कार्यालय में शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था इसी माह से शुरू कर दी जायेगी I
7) 10% इंटेक कोटा ट्रेकमेन की पात्रता सूची जो जून में जारी की गई थी उसे इस माह फाइनल कर दिया जायेगा l
8) ट्रैन मैनेजर संवर्ग के वार्षिक कैडर रिव्यु होने के पश्चात सीनियर गुड्स ट्रैन मैनेजर 4200 ग्रेड पे के 90 पदों को जल्द ही पदोन्नति से भरा जाएगा ।
9)वाणिज्य विभाग के सभी लंबित पदोन्नति आदेश एवं पोस्टिंग आदेश 15 अगस्त तक करने के निर्देश दिए गए l
10) नागदा स्टेशन पर कम्युनिटी हाल के प्रस्ताव पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया
11) मण्डल की रोड़ साइड स्टेशन की रलवे कॉलोनी मे साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए गए l
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल राठौर, संयुक्त मंडल मंत्री चेतन्य चौधरी एवं बलराम बड़गोत्या, सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल, सी डब्ल्यू सी सदस्य महेंद्र सिंह राठौर व गौरव संत,शाखा सचिव संजय कुमार, गौरव ठाकुर, दीपक गुप्ता, रणधीर सिंह गुर्जर,कमलेश चौधरी, विजय पाटीदार, शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जाखड़, नरेंद्र सहगल,अरविंद शर्मा,रंजीत सिंह श्रीमती उषा खिंची सहित अन्य मौजूद रहे l उक्त जानकारी जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान ने दी।
Leave a Reply