NABARD Recruitment 2024: नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट ने ग्रेड “ए” असिस्टेंट मैनेजर के पद पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 102 है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 15 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 सितंबर 2024 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एडमिट कार्ड अगस्त में ही जारी हो सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर 1994 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन
चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय 200 अंकों के प्रश्नों को अटेम्प्ट करने के लिए दिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के प्रश्नों को अटेम्प्ट करने के लिए 210 मिनट का समय दिया जाएगा। इंटरव्यू 50 अंक का होगा। नियुक्ति के बाद 44500 रुपये से लेकर 89,150 रुपये तक वेतन प्रतिमाह मिलेगा। महंगाई भत्ता, एचआरए, न्यूजपेपर, इंटरनेट, टेलीफोन चार्ज, ग्रेड इत्यादि भत्ता का लाभ भी मिलेगा। पात्रता और चयन प्रक्रिया से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुक्ल का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूदी कैटेगरी को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट http://www.nabard.org/ पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक क्लिक करें।
नाम ईमेल, आईडी और कॉन्टैक्ट डीटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र को में सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
दस्तावेजों, फोटो और सिग्नेचर को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
सारी जानकारी को चेक करें। सत्यापित करें। उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर या डाउनलोड कर कर रख सकते हैं।
Leave a Reply