सावन के पवित्र महीने के तीसरे सोमवार दिनांक 05/08/24 पर्यावरण संरक्षण हेतु (100 पौधे) पौधा रोपण का पुनीत कार्य रेलवे ग्राउंड परिसर,शासकीय चिकत्सालय परिसर रतलाम में आयोजित किया गया इस अवसर पर मंडल रेल कार्यालय से SR.DPO मैडम मुख्य अतिथि द्वारा भी पौधा रोपण कार्य किया गया एवम SR .DPO मेडम आदरणीय श्रीमती अरीमा भटनागर द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी पौधा रोपण कार्य करते रहे एवम प्रकृति संरक्षण कार्य करते रहे , ऑल इंडिया एससी. एसटी रेलवे एम्प्लॉय एसोसिएशन, ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ट्रेन मेनेजर,तथा रेलवे के सभी कर्मचारियों के इस कार्य की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया!!
इस अवसर पर मंडल से SR.DPO मेम आदरणीय श्रीमती अरीमा भटनागर मुख्य अथिति रहे,विशेष अतिथि रेलवे एम्प्लॉय यूनियन के मंडल मंत्री श्री मनोहर सिंह बारोट, AISCSTREA के अध्यक्ष श्री आर सी वर्मा,मंडल मंत्री श्री पी. एन वर्मा, मुख्य लॉबी पर्यवेक्षक मुकेश मालवीय,AIGC के अध्यक्ष श्री के सी गोयल,मनीष जोशी,नितिन शर्मा,पुरषोत्तम मीना,छुट्टन लाल मीणा,प्यारेलाल मीणा,फिरोज खान,आशीष अर्नेस्ट,विजय मीना,कपिल सोनी, जेम्स,साथीगण उपस्थित थे!!विशेष आभार अश्विनी शर्मा MR ASSOCIATION,
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ट्रेन मेनेजर परिवार की ओर से पौधा रोपण कार्य के बाद कोऑपरेटिव आद्यशक्ति मंदिर रेलवे ग्राउंड के सामने सहस्त्रधारा जलाभिषेक का विशेष योगदान आयोजन भी रखा गया जिसे सभी ट्रेन मैनेजर साथियों ने परिवार के साथ शिव भक्ति में डूबते हुए संपन्न किया!!
Leave a Reply