अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।एम्स ने वर्ष 2024 के लिए नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 7 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से 21 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में 80 प्रतिशत सीट महिलाओं और 20 प्रतिशत पर पुरुषों के लिए आरक्षित किया गया है।ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
आयुसीमा: एम्स नॉरसेट एग्जाम देने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। वहीं एम्स NITRD, नई दिल्ली के लिए ऊपरी उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 21 अगस्त 2024 के आधार पर होगी।
योग्यता: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग पास किया हो। अभ्यर्थियों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना भी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3000/- रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी,एसटी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 2400/- है। पीएच अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: प्री और मेंस परीक्षा।
कहां होगी भर्ती : एम्स 7th नर्सिंग ऑफिसर की यह वैकेंसी रायबरेली ,गोरखपुर, पटना, रायपुर समेत देशभर के 15 एम्स संस्थानों के लिए है।
वेतनमान : 9300-34800/-, ग्रेड पे- 4600/-
कब होगी परीक्षा
मेडिकल परीक्षा प्राधिकरण 15 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनके लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (स्टेज-1) का आयोजन 15 सितंबर 2024 को किया जायेगा।
स्टेज 1 में सफल उम्मीदवारों को स्टेज 2 एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा जो 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना के अनुसार, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त ।
सुधार विंडो 22 से 24 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
फॉर्म की अन्य कमियों को ठीक करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त से 2 सितंबर होगी। चरण 2 की परीक्षा 4 अक्टूबर 2024 को होगी।
Leave a Reply