मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 9 विभागों के प्रमुख सचिव

admin Avatar
Spread the love

 

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. मध्य प्रदेश के 9 विभागों के प्रमुख सचिवों में बदलाव किया गया है और 10 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त नियुक्त किया गया. वहीं, एसएन मिश्रा, कैसी गुप्ता, संजय दुबे, और अन्य को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.

एसएन मिश्रा को गृह विभाग और परिवहन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.कैसी गुप्ता को पीडब्ल्यूडी विभाग और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. संजय दुबे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली भेजा गया है.

दीपाली रस्तोगी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.डीपी आहूजा को मछुआ कल्याण, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग, और लोक परिसंपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. विवेक पोवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, गैस त्रासदी और पुनर्वास, प्रवासी भारतीय विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, और खाद्य सुरक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े सचिव जनसंपर्क विभाग का जिम्मा संभालेंगे और आयुक्त जनसंपर्क और प्रबंध संचालक के रूप में कार्य करेंगे.

मध्य प्रदेश प्रशासनिक नियुक्तियां

नाम नई पदस्थापना
मोहम्मद सुलेमान कृषि उत्पादन आयुक्त मध्य प्रदेश
एसएन मिश्रा गृह विभाग और परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव
कैसी गुप्ता पीडब्ल्यूडी विभाग और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा
संजय दुबे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव
अनिरुद्ध मुखर्जी मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली भेजे गए
दीपाली रस्तोगी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव
डीपी आहूजा मछुआ कल्याण, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग और लोक परिसंपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव
विवेक पोवाल राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव
संदीप यादव लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, गैस त्रासदी और पुनर्वास, प्रवासी भारतीय विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव
सुदाम पंढरीनाथ खाड़े सचिव जनसंपर्क विभाग और आयुक्त जनसंपर्क और प्रबंध संचालक

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search