रतलाम,01अगस्त रतलाम के समीप नामली रोड पर आज सुबह महू-नीमच फोरलेन पर एक ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। ट्रक ड्रायवर संतुलन खो बैठा। ट्रक सड़क से नीचे उतर कर एक ढाबे में जा घुसा। दुर्घटना में ट्रक ड्रायवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना आज गुरुवार सुबह करीब 9.30 से 10 बजे की बीच की है। जावरा की तरफ से लोहे के पाइप से भरा ट्रक रतलाम आ रहा था। इप्का फैक्ट्री व सेजावता के बीच फोरलेन पर अचानक स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर राजपूतना ढाबे की दीवार से जा टकराया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक में रखे लोहे के पाइप आगे की तरफ आर पार हो गए। ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का स्टेयरिंग भी टूट गई। ड्रायवर स्टेयरिंग व ट्रक के नीचे के हिस्से में फंस गया। दुर्घटना में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Leave a Reply