*खुशमय जीवन बनाने के लिए राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास करे # बी. के. संतोष भाई*
जावरा नि प्र।निराकार परमात्मा “शिव” की दिव्य अवतरण भूमि मधुवान माउन्ट आबू राजस्थान से जावरा नगर आगमन पर ब्राह्म कुमार भ्राता संतोष भाई ज़ी का पहाड़िया रोड स्थित ब्रह्मा कुमारी सेंटर पर रतलाम सेवा केंद्र की संचालिका बी. के. सविता दीदीजी के द्वारा पुष्प गुच्छो और श्री फल से स्वागत किया गया, ततपश्चात राजयोगी तपस्वी भ्राता संतोष भाई ज़ी ने वहाँ उपस्थित भाई – बहनो को सम्भोधित करते हुए कँहा की, मानव जीवन को सुखी और सम्पन्न तभी बनाया जा सकता है, जब आपका मन शिव के प्रेम के द्वारा निरंतर जुडा हो, परमात्म सक्तियों का अहसास करने और कराने के लिये आपके चेहरे पर परमात्मा से होने वाली प्राप्तिया झलके,उसका जीवन प्राप्ति संपन्न हो जाये यह तभी संभव होगा जब आप राजयोग मैडिटेशन का निरन्तर अभ्यास करे, क्लास के बाद सभी को टोली और वरदानी कार्ड प्रदान किये गए इस अवसर गोपाल मैडतवाल, केसरिमल कासोट, मोहन लाल नागर, संदीप भाई, सलीग्राम धाकड़, राम भाई, राकेश, भाई, दानू भाई, इंद्रजीत, तथा कई माताए – बहने उपस्थित रही, संचालन बी. के. साक्षी दीदी ने किया तथा आभार सावित्री दीदी ज़ी ने व्यक्त किया
Leave a Reply