रतलाम, 29 जुलाई। नामली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फरार हुआ है। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। इसके साथ ही दो मोबाइल और ₹800 मिले हैं। जब्तF की गई सामग्री तकरीबन 42800 की है। पुलिस आरोपियों से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि नामली पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई की गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू पिता मुकेश रेगा जाति तैली उम्र 24 वर्ष निवासी सेमलिया रोड़ नामली एवं आरोपी चरणसिंह पिता रघुवीरसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी स्टेशन रोड नामली को 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया। दोनो आरोपियों से पूछताछ में उक्त ब्राऊन शुगर भेरुसिंह निवासी सैलाना जिला रतलाम से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं. 320/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। मामले में फरार आरोपी भेरुसिंह निवासी सैलाना की तलाश की जा रही हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक रायसिंह रावत, सचिन डावर, के.के. पटेल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र जगताप, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, हिमांशु भार्गव, आरक्षक कुणाल रावत, गोपाल मदारिया, शिवराम मोर्य, कुलदीप व्यास, शांतिलाल की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply