.
आज दिनांक 29 जुलाई 2024 सावन के द्वितीय सोमवार के दिन को ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल रतलाम के तत्वाधान में पौधारोपण का कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित बीमा अस्पताल परिसर में किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के 100पौधे लगाए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष श्री भगत सिंह भदोरिया क्षेत्रीय पार्षद श्री मुकेश मीणा सीनियर DOM(G) श्री अजय ठाकुर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री श्री अभिलाष नागर ऑल, इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आर.सी वर्मा, मुख्य लॉबी
पर्यवेक्षक श्री मुकेश मालवीया,गार्ड काउंसलर श्री विजय मीणा,ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के मंडल मंत्री श्री के.सी गोयल , क्षेत्रनारी शक्ति ताथा समाज सेवी श्री आर. के सतवानी सुभाष कवाडे ,जेपी सिंह संतोष झा ,गगन छापरी गौरव संत ,कपिल गुर्जर,मनीष जोशी,गौरव भटनागर एवं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री अश्विनी शर्मा आशीष अर्नेस्ट अनुज शर्मा ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया साथ ही उपस्थित थे श्री आशुतोष शर्मा और प्रकाश मिश्रा तथा समस्त रतलाम रेल मंडल के गाड़ी प्रबंधक साथी एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया l
Leave a Reply