रतलाम। शनिवार सुबह अच्छी सेहत और फिटनेस का मंत्र देने के लिए के लिए डीआईजी और एसपी के साथ सभी पुलिस अफसरों ने सड़कों पर फर्राटे भरे. पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारी एक साथ सड़कों पर निकले. पुलिसकर्मियों को सेहत के प्रति जागरूक करने और फिजिकल फिटनेस सुधारने का मैसेज देने के लिए ये किया गया. पुलिस अफसरों ने इसके बाद साइकिलिंग भी की. डीआईजी और एसपी सहित पुलिस अधिकारियों को सड़क पर दौड़ते देख लोग चौंक गए. सुबह 6 डीआईजी मनोज सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एडिशनल एसपी राकेश खाखा सहित पुलिसकर्मी मिनी मैराथन और साइकलिंग के लिए निकले. उद्देश्य था पुलिसकर्मियों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करना. गौरतलब है कि काम की व्यस्तता में पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में वह अपनी ड्यूटी के लिए फिजिकली फिट नहीं रह पाते. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह के आयोजन अब लगातार किए जाएंगे.
Leave a Reply