*एनीमिया दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद महिला शाखा
द्वारा बालिकाओं का रक्तपरीक्षण शिविर आयोजित किया गया*
जावरा भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा वेणु गोपाल स्कूल जवाहर पेठ में बालिकाओं का रक्तपरीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अतिथि एवं शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ दीपक पाड़लिया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शासकीय चिकित्सालय जावरा थे। आपने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए एनीमिया रक्त प्रशिक्षण के बारे मे प्रकाश डाला।
कार्यक्रम स्कूल प्रभारी तेज राम मांगरोदा के सानिध्य मे सम्पन्न किया ,,
शाखा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र त्रिवेदी ने अपना उद्बोधन में बताया कि बिटिया देश का भविष्य है।
कोषाध्यक्ष डॉ अशोक पाटीदार ने कहा कि रक्त की कमी किन कारणों से होती है और इसको किस प्रकार से ठीक किया जाता है जानकारी दी।
सचिव देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया एनीमिया की जांच कुछ कुछ समय में करते रहना चाहिए जिससे हम हमेशा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे
सम्पर्क प्रकल्प प्रमुख विनोद चौरसिया ने भी अपना उद्बोधन दिया।
प्रांत सहप्रमुख शीतल मेहता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमे निरन्तर योग प्राणायाम करते रहने से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बना रहता है शाखा प्रमुख ऋतु सिसोदिया ने बताया आप भविष्य की जननी हो।
संस्कार प्रकल्प प्रमुख दिव्या राठौर ने आभार मानते हुए कहा कि हमे रक्त की कमी न हो इसके लिए नियमित भोजन में कैल्सियम,आयरन ,एवं प्रोटीन मिश्रित अहार उपर्युक्त मात्रा में सेवन करना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष-राजेंद्र त्रिवेदी कोषाध्यक्ष-अशोक पाटीदार
सचिव-देवेंद्र भारद्वाज
सम्पर्क-प्रमुख विनोद चौरसिया
स सचिव-मनोज राठौर LIC
प्रांत सहप्रमुख-शीतल मेहता
महिला शाखा प्रमुख-रितु सिसोदिया
संस्कार प्रकल्प प्रमुख-दिव्या राठौर LIC ऋतु सिसोदिया
महिला प्रमुख भारत विकास परिषद शाखा जावरा आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने ने सहयोग दिया।
उक्त जानकारी मनोज राठौर lic ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
Leave a Reply