बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपील का असर हुआ है। बागेश्वर धाम में संचालित सभी दुकानों और संस्थानों के बाहर नेमप्लेट लगाई गई है। दुकान के बाहर संस्था का नाम और संचालक के नाम के पोस्टर लगाए गए है। कल गुरु पूर्णिमा के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने सभी दुकानदारों से नेमप्लेट लगाने की अपील की थी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का बाबा बागेश्वर पहले ही समर्थन कर चुके है। कल गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान दुकानदारों को हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि “टी स्टॉल लगाने वाले, प्रसाद की दुकान, माला की दुकान लगाने वाले लोग हैं, हमारी आज्ञा है कि सभी दुकानदार धाम में अपनी दुकान के आगे ‘नेमप्लेट’ जरूर लगा दें। ताकि पता लगे कि ‘राम’ वाले कौन हैं और ‘रहमान’ वाले कौन।
10 दिन का दिया था अल्टीमेटम
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा था कि हमें न ‘राम’ वालों से तकलीफ है और न ‘रहमान’ वालों से, बस हमें कालनेमियों से दिक्कत है। इसलिए नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है। आप जो हो, अपना नाम लिखकर बाहर टांग दें, जिससे श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। 10 दिनों के भीतर नाम लिख लें, वरना इसके आगे धाम समिति की ओर से विधिवत कार्रवाई के लिए कानून और प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा, फिर मत कहिएगा।
Leave a Reply