रतलाम, हाट रोड क्षेत्र में कसाई मंडी गली में नाली/ नालों पर अतिक्रमण धारियों ने सालो से पक्के अवैध कब्जे करके अपने आशियाने बना रखे है , जिस कारण मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है , बताया जाता है की अतिक्रमण धारियों ने कई वर्षों से नालियों पर अपने भवन बना कर अतिक्रमण कर रखा है , जिस कारण वहा रह रहे अन्य रहवासियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ,
अतिक्रमण करके रोड पर भी जमाया अपना कब्जा , पशु बांध कर कर रहे उनका पालन पोषण, – : जैसा कि रहवासियों ने बताया की अतिक्रमण धारियों ने कई वर्षों से नालियों पर अतिक्रमण करके अपना भवन बना रखा है और साथ ही शासकीय रोड पर अपने पशु बांध कर अपना कब्जा कर रखा है , जिस कारण मार्ग बाधित होता है
सीएम हेल्पलाइन से लेकर नगर निगम और महापौर हेल्पलाइन पर कई बार की शिकयत किंतु कोई निराकरण अब तक निकला – : रहवासियों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन से लेकर नगर निगम और मेयर हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत कर चुके है , किंतु अब तक जवाबदार अफसरों के द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है , साथ ही शिकायत को भी बिना ठोस कारण के बंद कर दिया गया है।
जैसा कि आपको ज्ञात है की रतलाम का नगर निगम कई बार सीएम हेल्पलाइन निराकरण में प्रथम स्थान हासिल करके हीरो बन चुका है , निगम के महान और बुद्धिजीवी अफसर हीरो बनने के चक्कर में शिकायतों का निराकरण जल्द करते है और बिना किसी ठोस कारण के शिकायतों को आधिकारिक रूप से बन्द कर देते है मामले में क्या कहना है
मामले में क्या कहना है क्षेत्रीय वार्ड पार्षद नाशीर कुरैशी का – :
कार्यरत नाली के निर्माण के लिए रहवासियों को बताया है , कई ने अपने अतिक्रमण हटाए है कई रहवासियों को हटाने के लिए निर्देशित किया है , सार्वजनिक तौर पर मेरे द्वारा बताया गया है , किंतु कई रहवासियों के पारिवारिक विवाद के बीच हस्तक्षेप करना उचित नहीं है
Leave a Reply