रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच*

admin Avatar
Spread the love

*रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच*

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्राप्रदानकरने के लिए संकल्पित है । इनकी सुविधा के लिए  रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल केविभिन्‍न स्‍टेशनो  से होकर चलने वाली लम्‍बीदूरी की 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है तथा 32 ट्रेनों सामान्‍य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

रतलाम मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली निम्‍नलिखित ट्रेनों में 2 अतिरिक्‍त सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे। विवरण निम्‍नानुसार है:-
19037 बान्‍द्रा बरौनी एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 14नवम्‍बर, 2024 से

22911 इंदौर हावड़ा एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर, 2024 से

19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 16 नवम्‍बर, 2024 से

19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 18 नवम्‍बर, 2024 से

19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर, 2024 से

19307 इंदौर ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर, 2024 से

19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 15 नवम्‍बर, 2024 से

22941 इंदौर शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

22942  शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी को 17 नवम्‍बर, 2024 से

12914 नागपुर इंदौर में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर, 2024 से

20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 17 नवम्‍बर, 2024 से

20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर, 2024 से

22192 जबलपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एक एसएलआर कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

11464 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

11463 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 15नवम्‍बर, 2024 से

11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 15 नवम्‍बर, 2024 से

11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एक एसएलआर कोच 16 नवम्‍बर, 2024 से

20413 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

20415 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 10 नवम्‍बर, 2024 से

20416 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी केकोच 26 नवम्‍बर, 2024 से

14309 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणीके कोच 27 नवम्‍बर, 2024 से

14317 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी केकोच 22 नवम्‍बर, 2024 से

14318 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणीके कोच 23 नवम्‍बर, 2024 से

*****

*वरि.जनसंपर्कअधिकारी-रतलाम मंडल*

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam.

Search