रतलाम,15 जुलाई। बीती रात रतलाम पुलिस को हाइवे पर पैट्रोलिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चेकिंग के पूर्व में चोरी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर चोरी किया गया माल भी बरामत कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सालाखेडी चौराहा इटावा माताजी रोड पर 04 संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसायकिलो पर आते दिखे दोनो मो.सा. पर एक एक बोरे रखे थे। चारो को रोका तो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से तत्काल दोड़कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम गोपाल पिता रामलाल खराडी उम्र 26 वर्ष पता ग्राम डेरी, सुभाष पिता पुन्जालाल चौहान उम्र 19 वर्ष पता ग्राम डेरी , दिनेश पिता हीरालाल मोर्य उम्र 26 वर्ष पता ग्राम चिकनिया तथा एक बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष पता ग्राम डेरी के होना बताया।
पुलिस द्वारा दोनो मोटर सायकिल पर रखी बोरीयो को चेक किया तो बोरो मे हीरो कम्पनी के आटो पार्टस का सामान बाल रेस किट 20, केमचेन किट 10, चेन स्पाकिट 13, क्लच प्लेट 18 ,स्पार्क प्लग 30, बाल बेरिंग 70 आईल सील 48 नग के पाये गये जो आरोपियो से सख्ती से पुछताछ करते उपरोक्त सामान हीरो कम्पनी के वेयर हाउस से चोरी करना स्वीकार किया गया।
पुछताछ के दौरान गोपाल खराड़ी व सुभाष के द्वारा उक्त वेयर हाउस मे कार्य करना बताया गया तथा अन्य साथी राहूल भाभर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी किया गया माल और वारदात में उपयोग की गई दोनों बाइक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त के दौरान चोरों को पकड़ने पर 10000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है। उक्त टीम को 10000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
जप्त सामग्री – बाल रेस किट 20,केमचेन किट 10,चेन स्पाकिट 13,क्लच प्लेट 18 ,स्पार्क प्लग 30, बाल बेरिंग 70 आईल सील 48 नग तथा दो मोटरसायकिल कुल किमती करीबन 02 लाख रुपये के
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक मुकेश यादव, सउनि प्रदीप शर्मा, प्रआर. 908 निलेश पाठक, प्रआर 106 लाखनसिंह यादव, आर. 628 श्यामदयाल राठौर, आर. 198 जितेन्द्रसिंह राठोर, आर. 315 दीपक मकवाना, की भूमिका रही
Leave a Reply