रतलाम के साड़ी व्यवसाय को विस्तार देने के लिए प्रस्तावित साड़ी क्लस्टर शीघ्र आकार लेगा।

admin Avatar
Spread the love

रतलाम के साड़ी व्यवसाय को विस्तार देने के लिए प्रस्तावित साड़ी क्लस्टर शीघ्र आकार लेगा। इस महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रोजेक्ट को अतिशीघ्र मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान रतलाम क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा साड़ी व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों के साथ मंत्री श्री काश्यप ने क्लस्टर निर्माण के संबंध में विचार विमर्श किया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त उज्जैन श्री यशवंत दोहरे, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, एसडीएम श्री अनिल भाना भी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री काश्यप ने साड़ी क्लस्टर के निर्माण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्लस्टर निर्माण से रतलाम के साड़ी उद्योग को न केवल विस्तार मिलेगा बल्कि रोजगार में भी वृद्धि होगी। एक समय रतलाम मालवा, निमाड़ के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र के रूप में जाना जाता था। हमारा पूरजोर प्रयास है कि रतलाम के व्यवसायिक वैभव को पुनः स्थापित किया जाए। रतलाम क्षेत्र का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बने। बताया गया कि साड़ी क्लस्टर के लिए करमदी क्षेत्र में 11.2 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। हाउसिंग बोर्ड साड़ी क्लस्टर का निर्माण करेगा, इच्छुक व्यापारियों को ऑनलाइन नीलामी द्वारा आवंटन किया जाएगा। क्लस्टर में मात्र कपड़ा व्यवसायी ही स्थान प्राप्त कर सकेंगे। लगभग 300 से 400 की संख्या में प्लाट उपलब्ध रहेंगे, इसमें छोटे तथा बड़े दोनों आकार के प्लाट होंगे। हाउसिंग बोर्ड शीघ्र ही प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करेगा, शासन स्तर से स्वीकृति के पश्चात निर्माण प्रारंभ होगा।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search