गांव कलालिया में दुकान संचालक व उसके साथियों ने पुलिस पर अवैध तरीके से रुपए वसूली और मारपीट का आरोप लगाया।

admin Avatar
Spread the love

गांव कलालिया में दुकान संचालक व उसके साथियों ने पुलिस पर अवैध तरीके से रुपए वसूली और मारपीट का आरोप लगाया। गांव कलालिया के 4 युवाओं ने रिंगनोद थाने के 4 आरक्षकों के खिलाफ दलाल के मार्फत रुपए लेने के आरोप लगाए हैं। गुरुवार को युवाओं ने विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय सहित एसपी राहुलकुमार लोढ़ा से शिकायत की। थाना प्रभारी ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा करार दिया है।

कलालिया के योगेश पाटीदार ने बताया कि 30 जून की रात मेरी दुकान पर प्रकाश गिरी, संतोष पुरी और रविशंकर पाटीदार बैठे थे। तभी थाने से आरक्षक बलराम पाटीदार, अजीत शुक्ला और रोजाना का दुर्गेश पाटीदार (वाहन चालक) आए और कहा कि तुम जुआ-सट्टा

खेल रहे हो और शराब पी रहे हैं। हमारा फर्जी वीडियो बनाया और हमें थाने ले जाकर बैठा दिया। कुछ देर बाद दुर्गेश पाटीदार ने कहा चारों 20 हजार रुपए की व्यवस्था कर दो, छोटा-मोटा प्रकरण बनाकर छोड़ देंगे। इसके बाद हमने 7000 और 5000 रुपए ऑनलाइन दुर्गेश के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद हमें दुर्गेश ने कलालिया लाकर छोड़ा। अगले दिन दुर्गेश और बलराम पाटीदार बचे हुए 8 हजार रुपए लेने आए और बोले कि आधारकार्ड लेकर थाने आ जाना। हमने कहा पैसे भी ले लिए और प्रकरण भी, ऐसा नहीं चलेगा। इस पर बलराम व दुर्गेश ने गंभीर प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। थाना प्रभारी पीआर डावरे ने कहा रुपए लेने के आरोप झूठे हैं।

संतोष पुरी, रविशंकर पाटीदार, प्रकाश गिरी ने कहा दुर्गेश के खाते में रुपए डालने का प्रमाण मौजूद है। दलाल व आरक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

इस पर दुर्गेश पाटीदार ने कहा मैं रोजाना में रहता हूं। ऑटो गैरेज का काम करता हूं। मुझे कोई जानकारी नहीं है। कुछ महीने पहले थाने पर वाहन अटैच किया था, जो अब हटा दिया है।

SDOP जावरा

एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि रिंगनोद थाने के आरक्षको को का पैसे लेने का एक मामला संज्ञान में आया है कालालीया गांव के निवासी चार लोगोने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है तो उन सभी को एसडीपी कार्यालय कथन के लिए बुलाया है सभी के कथन लेकर जांच की जयेगी।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search