रतलाम / डेढ माह पूर्व मुस्लिम युवक के साथ गई युवती को पुलिस ने किया बरामद, युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा

admin Avatar
Spread the love

दीनदयाल नगर थाना क्षैत्र में करीब डेढ माह पूर्व हिन्दू युवती की गुमशुदगी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान से मुस्लिम युवक के साथ युवती को बरामद कर लिया है। माता – पिता के साथ नहीं रहने पर युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश पोरवाल नि. टाटानगर ने 23 मई को पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए बताया की उसकी लडकी 21 मई को बिना बताये कही चली गई तथा शंका जाहिर की थी कि लडकी को मुस्लिम लडका अनिष खान लेकर गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।

जांच के दौरान गुमशुदा लडकी को जिला बुंदी राजस्थान से बरामद किया गया जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि मेरे पिता मेरे साथ बचपन से ही दुर्व्यवहार व मारपीट करते थे जिससे मै घर मे भी सुरक्षित महसूस नहीं करती थी इसलिये मे मेरे प्रेमी अनिष खान के साथ अपनी मर्जी से चली गयी थी, मैं अब मेरे माता पिता के साथ नही रहना चाहती हूँ। लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है । प्रकरण मे जांच जारी है।

युवती को बरामद करने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर रविन्द्र दण्डोतिया, उनि. देवीलाल पाटीदार, उनि.आर. के चौहान, उनि. शांतिलाल चौहान, म. प्र.आर.332 अर्चना बाथरी म.आर. पूजा चौहान, आर. पवन जाट, आर. दीपक सिहं, थाना दीनदयाल नगर व सायबर सेल रतलाम टीम का सराहनीय भूमिका रही।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search