*रतलाम, के जावेद मेव का सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेट कमांडेंट के पद पर चयन*
यूपीएससी मे 65वीं रेंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया।
जावरा। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) असिस्टेंट कमांडेट भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट मे
रतलाम नगर के होनहार प्रतिभाशाली युवा जावेद मेव ने 65वीं रेंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया।उन्हें असिस्टेंट कमांडेंट पद मिला ।
ऊल्लेखनीय हे कि मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में, मेव बचपन से ही पढ़ाई में होशियार है। उन्होंने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा की प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौंवा स्थान प्राप्त किया था। उनके पिता सलीम मेव पहले नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे। वर्तमान में रेलवे के निर्माण कार्यों में प्रायवेट ठेके में सुपरवाइजर का काम देखते है।जावेद ने जयपुर से एमएनआईटी से मेकेनिकल ब्रांच में बी-टेक किया। इसके बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। जावेद के परीक्षा में ऊच्च रैन्क मिलनै व असिस्टेट कमांडेंट के पद पर चयन पर खृशी की लहर छा गई। जावेद की सफलता पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, समजासेवी समद खान, मंसूर अली पटोदी, रईस एहमद मेव, एडवोकेट सुनील पारिख, मनमोहन दवेसर, आशीष तिवारी, लवकेश जोशी, पत्रकार आरीफ कुरैशी किशोरी जोशी, गट्टू भाई, मजदूर रेलवे संघ के चांद खान, आबिद मीर आदि ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply