रतलाम एक माह पूर्व हिंदू युवती को मुस्लिम शिक्षक अपने प्रेम प्रसंग के जाल में गुमराह कर भगा कर ले गया था जिसकी नाम ज़द रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाना दीनदयाल नगर रतलाम में की गई थी, जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया और डेढ़ महीने तक पुलिस प्रसाशन द्वारा पूरे घटनाक्रम को लेकर ढील पोल की गयी तथा युवती को ढूंढने के सही प्रयास नहीं किया गया। संबंधित पुलिस प्रसाशन के अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया तथा पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते आए, पर उसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे घटनाक्रम के इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया, उसके बाद मजबूर होकर हिन्दू जागरण मंच को दिनदयाल नगर थाने का घेराव करना पड़ा।
हिन्दू जागरण मंच द्वारा दीनदयाल नगर थाने का घेराव कर नारेबाजी चालू कर दी गयी तथा दीनदयाल नगर थाने पर बहुत समय तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी थाने पर नहीं पहुचे तो हिन्दू जागरण मंच द्वारा शिवगढ़-बाजना रोड का चक्का-जाम किया गया उसके बाद में सी.एस .पी अभिनव वारंगे के पहुचने पर उनसे चर्चा करने पर सी.एस.पी अभिनव वारंगे द्वारा 3-4 दिन का समय मांगा गया और मांगे गए समय में निराकरण नहीं होने पर सर्व हिन्दू समाज व हिन्दू जागरण मंच द्वारा चेतावनी दी गयी की 3-4 दिन में निराकरण ना होने पर रतलाम बंद का आवहान किया जाएगा सी.एस .पी अभिनव वारंगे द्वारा समझाने व मिले आश्वासन से हिन्दू कार्यकर्ता शांत हुए व किया गया चक्काजाम को खोला गया।
पुलिस प्रसाशन द्वारा बताया गया की परिजनों द्वारा थाने पर आवेदन 23 मई को अनीस खान निवासी लक्ष्मन पूरा के खिलाफ दिया गया था तथा परिजनों द्वारा युवती को ढूंढने पर नहीं मिलने पर गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था पुलिस प्रसाशन का कहना है की युवती के मिलने पर सारी घटनाक्रम पर जांच की जाएगी दीनदयाल नगर थाना टीआई रवीन्द्र दतोङीया द्वारा बताया गया की युवती की तलाश जारी है तथा पुलिस टीम लगातर तलाश में लगी हुई हैं जल्द ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा।
इस थाना घेराव में प्रान्त कार्यकरणी सदस्य राजेश कटारिया, जिला सयोंजक जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियरी, सिद्धार्थ पंड्या, सूरज चौहानबड़ी संख्या मे सर्व हिन्दू समाज उपस्थित रहा।
Leave a Reply