नीमच। अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के अड्डे के रूप में बदनाम हो चुके मध्य प्रदेश की परिवहन चेक पोस्ट बंद करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। लेकिन अब एक नई मुसीबत सरकार के सामने खड़ी हो गई है। ये मुसीबत चेक पोस्ट पर काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों की है। चेक पोस्ट बंद होने के चलते सड़क पर आ गए हैं, जिसे लेकर एमपी-राजस्थान से लगे नयागांव चेक पोस्ट के कर्मचारियों ने लामबंद होकर एक ज्ञापन नीमच कलेक्टेट पहुंचकर सौंपा है।
इनका कहना है कि सालों से वे यहां काम कर रहे हैं। आधी पीढ़ी इनकी निकल चुकी है। अब उम्र भी नही है कि दूसरी जगह काम कर लेवें। करीब 300 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। हम चेक पोस्ट कंपनी के पास जा रहे हैं तो कोई जवाब देने को राजी नहीं है। हमारा परिवार कैसे चलेगा ये एक बड़ा संकट हमारे सामने मंडरा रहा है। ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि सरकार की कोई नीति बने तो सबसे पहले हम बेरोजगार कर्मचारियों को शामिल किया जाए।
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा आदेश, जब हुआ जारी तो बेरोजगार हुए सैंकड़ों कर्मचारी, फिर जैसे ही खड़ा हुआ ये संकट तो पहुंचे कलेक्टोरेट, ज्ञापन सौंप उठाई आवाज

Leave a Reply