रतलाम, शहर से सटे धामनोद नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने रतलाम के सिविक सेन्टर काण्ड से प्रेरणा लेकर नगर परिषद द्वारा बनाई गई दुकानों को निर्धारित मूल्य से चार लाख रु. कम मूल्य पर बेच दिया और शासन को चार लाख का चूना लगा दिया। नगर परिषद के ही एक निर्वाचित पार्षद की शिकायत पर सारा मामला उजागर हुआ। जिले के वरिष्ठ अधिकारी अब इस मामले की जांच कर रहे है।
धामनोद नगर परिषद के वार्ड क्र.14 के निर्वाचित पार्षद औंकारलाल निनामा ने इस पूरे घोटाले को उजागर किया है। श्री निनामा ने संभागायुक्त,जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक के साथ साथ महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री इत्यादि को इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत देकर पूरे घोटाले का पर्दाफाश किया। श्री निनामा की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए नगर परिषद के रेकार्ड को जब्त करवाया,ताकि मामले की विस्तृत जांच हो सके। रतलाम ग्रामीण की तहसीलदार सुश्री पिंकी साठे ने पिछले हफ्ते नगर परिषद के कार्यालय में पंहुचकर दुकानों की नीलामी से सम्बन्धित रेकार्ड जब्त किया।
Leave a Reply