*UGC NET समेत 3 परीक्षाओं की आ गई नई डेट!*
NTA ने जारी किया पूरा कैलेंडर, कंप्यूटर बेस्ड होंगे एग्जाम NEET परीक्षा पर विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET समेत 3 परीक्षाओं की नई डेट जारी कर दी है. UGC नेट-JRF का आयोजन अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगा. सबसे खास बात, पूरी परीक्षा अब कंप्यूटर बेस्ड होगी. यानी ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. पेपर लीक से बचने के लिए NTA ने ये तैयारी की है. NTA के नए कैलेंडर के मुताबिक, JOINT CSIR UGC परीक्षा अब 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 के बीच कराई जाएगी. यह परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी. इसके अलावा NECT परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है. यह परीक्षा अब 10 जुलाई को कराई जाएगी. ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पहले की तरह ही 6 जुलाई को होगा।
Leave a Reply