*अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा कश्मीर, आज चढ़ेंगे पावन चढ़ाई!*
CRPF की थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच निकला था काफिला अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था कश्मीर पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 4603 यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी. यात्रियों को 231 CRPF वाहनों में रवाना किया गया था. यात्रियों को CRPF की थ्री लेयर सिक्योरिटी दी गई थी. बता दें, यात्रा आज से शुरू हो रही है, जो 52 दिनों तक चलेगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. सिन्हा ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि बाबा सभी को आशीर्वाद दें और सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली दें. यात्री दो बेस कैंप-उत्तरी कश्मीर के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के लिए रवाना हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए आज से 19 अगस्त तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन होगा. लोगों परेशान न हो इसलिए रोजाना एडवाइजरी जारी करेंगे!
Leave a Reply