रतलाम, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की आरआरसी भोपाल की टीम द्वारा 26 जून को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रतलाम (मध्यप्रदेश) में सीबीआरएन (केमिकल, बायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर) आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया।
इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीना की देख-रेख में एनडीआरएफ ने प्लांट कर्मचारी, एसडीईआरएफ, ज़िला प्रशासन, दमकल विभाग और विभिन्न हितधारकों के साथ केमिकल एमरजेंसी पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लांट परिसर में हाई स्पीड डीजल पाइप लाइन के रिसाव का परिदृश्य तैयार किया गया था, जिसमें कुछ कर्मचारी उसके सम्पर्क में आने से प्रभावित हो गये थे। अभ्यास की शुरुआत आपातकालीन अलार्म के साथ हुई। प्रभावित पीड़ितों को निकालने के लिए विशेष प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया।
Leave a Reply