*वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित ट्रेक मेंटेनर संगोष्ठी सम्पन्न* ‘
ट्रेकमेन्टेनर रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी – आर.जी.काबर
रतलाम नि प्र।वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम द्वारा आयोजित ट्रेक मेन्टेनर संगोष्ठी एवं मण्डल कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 19 जून को जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, (डाट की पूल के पास) रतलाम मे अभिलाष नागर मंडलमंत्री एवं प्रताप गिरी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीश कुमार मंडल रेल प्रबन्धक, विशेष अतिथि आर.जी.काबर संयुक्त महामंत्री एनएफआईआर, महामंत्री वेरेमस, मेम्बर एनसीजेसीएम एवं केडर रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी, रेलवे बोर्ड, अशफाक अहमद अपर मंडल रेल प्रबन्धक रतलाम, श्रीमती अरिमा भटनागर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी, बी.के.गर्ग सहायक महामंत्री वेरेमस एवं बी.एन.डाबी मंडलमंत्री भावनगर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक श्री कुमार ने अपने सम्बोधन मे बताया कि ट्रेकमेन्टेनर विपरित परिस्थितियो मे भी कड़ी धूप, बरसात, तेज ठण्ड के बीच अपना कार्य सुचारु रुप से करते है, इन्हे सुविधाए अवश्य दी जाना चाहिए।
विशेष अतिथि श्री .काबर संयुक्त महामंत्री एनएफआईआरए महामंत्री वेरेमस ने अपने सम्बोधन मे बताया कि कड़ी मेहनत करने वाले ट्रेकमेन्टेनर केटेगरी को 4200/- ग्रेड पे. का लाभ शीघ्र दिलवाया जायेगा एवं रेलवे मे नए रेल आवास एवं जर्जर आवासो के मरम्मत हेतु फण्ड शीघ्र ही आवंटित करवाया जायेगा।
श्री अहमद अपर मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रेकमेन्टेनर अहम योगदान देते है।
श्रीमती अरिमा भटनागर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कार्मिक विभाग द्वारा अपनाई जा रही नई तकनीक के बारे मे विस्तृत रुप से बताया।
श्री गर्ग सहायक महामंत्री वेरेमस ने अपने सम्बोधन मे वेरेमस द्वारा ट्रेकमेन्टेनर संवर्ग हेतु रतलाम मंडल मे किए गए कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त श्री बी.एन.डाबी मंडलमंत्री भावनगर वेरेमस, श्री चैतन्य चाौधरी संयुक्त मंडलमंत्री वेरेमस तथा श्री रणधीर गुर्जर इंजीनियरींग शाखा सचिव ने भी संरक्षा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वे.रे.म.संघ के जे सी बैंक डॉयरेक्टर वाजिद हुसैन खान, अतुल सिंह राठौर, सचिन मिश्रा, रोशनलाल कोशल, योगेश पाल, महेन्द्र गौतम, एस.के.यादव, महेन्द्र सिंह राठौर, गौरव संत, संजय कुमार, मनोज खरे, धनंजय शर्मा, गौरव ठाकुर, अरविन्द शर्मा, आशाराम मीणा, हिमांशु पेटारे, वापी चैधरी, अशोक टंडन, धर्मेश रोज आदि सैकड़ो की संख्या मे मजदुर संघ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ट्रेकमेन्टेनर उपस्थित थे।
स्वागत भाषण अभिलाष नागर मंडलमंत्री ने दिया तथा रेलवे कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अन्त मे आभार प्रताप गिरी मंडल अध्यक्ष वेरेमस ने माना। उक्त जानकर जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद हुसैन खान ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
Leave a Reply