कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी भर्ती 2024 में 20471 पद बढ़ा दिए हैं, इसके तहत आयोग 26146 पदों की जगह 46617 पर भर्ती करेगा।
SSC GD Constable Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए पदों की संख्या में वृद्धि कर दी है।अब 26146 की जगह 46,617 पदों पर भर्ती की जाएगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल संशोधित रिक्ति 2024 लिस्ट पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए राज्यवार, श्रेणीवार, बलवार और लिंगवार जारी की गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल संशोधित रिक्ति 2024 सूची देख सकते हैं।ऑनलाइन परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को पीएसटी/पीईटी परीक्षण में उपस्थित होना चाहिए। उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण करने के लिए ये परीक्षण पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आयोजित किए जाते हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2024
कुल पद- 46,617
पदों का विवरण
41,467 पुरुष उम्मीदवारों
5,150 महिला उम्मीदवार
किस कैटेगरी के कितने पद
पुरुष (अनारक्षित)- 17365 पद
पुरुष ओबीसी- 8712 पद
पुरुष एससी- 6032 पद
पुरुष एसटी- 4318 पद
पुरुष ईडब्ल्यूएस- 5040 पद
महिला (अनारक्षित)- 2231 पद
महिला ओबीसी- 1087 पद
महिला एससी- 764 पद
महिला एसटी- 476 पद
महिला ईडब्ल्यूएस- 592 पद
किन फोर्स में कितनी वैकेंसी?
BSF: 12076 पद
CISF: 13632 पद
CRPF: 9410 पद
SSB: 1926 पद
ITBP: 6287 पद
AR: 2990 पद
SSF: 296 पद
जल्द जारी होंगे नतीजे
गौरतलब है कि SSC ने इस साल फरवरी-मार्च में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। पहले चरण में आयोग ने 20 फरवरी से 7 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि, कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत की थी, जिसके लिए 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी।परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है और रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। घोषित होने पर, उम्मीदवार ssc.gov.in पर एसएससी जीडी परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
फिर रिजल्ट वाला पेज खोलें।
इसके बाद कॉन्स्टेबल जीडी टैब पर जाएं।
अब कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2024 पीडीएफ खोलें।
फिर रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देखें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्डकॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
Leave a Reply