/थाना माणकचौक द्वारा नकबजनी की घटना का 12 घण्टो के अन्दर किया खुलासा

admin Avatar
Spread the love

थाना माणकचौक द्वारा नकबजनी की घटना का 12 घण्टो के अन्दर किया खुलासा//

जिले में हो रही नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा व्दारा संपत्ती संबंधी अपराध करने वाले आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया था । अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी रणजीत सिगार के नेतृत्व में विगत रात्री हुई नकबजनी की घटना को ट्रेस करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 12.06.24 को फरियादिया मुकर्रम पति शेर खां मेव निवासी लक्ष्मी नगर रतलाम ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुवे बताया कि वह दिनांक 11-12.06.24 की रात्री मे पति शेर खांन केंसर की बिमारी से पिड़ित होने से अस्पताल मे भर्ती थे इसलिये वह घर पर ताला लगा कर अस्पताल चली गयी थी । उसी दौरान उसके सुने मकान मे कोई अज्ञात बदमाश 4,35,000/- रुपये नगदी एवं सोने की एक अंगुठी तथा चांदी के छोटे छोटे जेवर किमती करिबन 90,000/- रुपये कुल मश्रूका 5,25,000/- रुपये घर एवं गोदरजे का ताला तोड़ कर चुरा ले गया था । जिस पर से थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 323/24 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व मे उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुवे पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुवे रात्री गश्त एवं चैकिंग के दौरान नकबजनी की घटना को महज 12 घंण्टो के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गया पुरा मश्रूका बरामद किया गया है ।

*तरीका –ए-वारदात :- आरोपी सोहेल जो की फरियादीया के मकान मे किराये से रहता था तथा आरोपी द्वारा ही पुलिस को एवं फरियादीया को बरगलाने के उद्देश्य से घटना के बारे मे बताया था कि मुकर्रम चाची के घर का ताला कोई तोड़ कर चोरी कर गया है , ताकी वह संदेह के घेरे मे ना आये । आरोपी द्वारा सुने मकान का ताला तोड़ कर घर के अन्दर रखा नगदी एवं सोने चांदी की रकमे चुरा ली गयी और फरियादी को अगली सुबह खबर की , कि आपके मकान के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है ।
गिरफ्तार आरोपी :- सोहेल पिता इफ्तेखार पठान उम्र 27 साल नि.मोलाना आजाद नगर रतलाम हाल निवास लक्ष्मी नगर रतलाम।

*जप्त मश्रूकाः-* 04 लाख 35 हजार रुपये नगदी , एक सोने की अंगुठी , चांदी के पायजेब दो जोड़ , एक चांदी हार , एक जोड़ी चांदी के कंगन किमती करिबन 90,000/- रुपये । कुल मश्रूका किमती 05 लाख 25 हजार रुपये ।

*सराहनीय भूमिका –* निरीक्षक रणजीत सिंगार , सउनि.बसील गणावा , प्रआर.373 नारायणसिंह जादौन , प्रआर.416 दिलीप सिंह रावत , प्रआर.813 अमिचंद सिगारे , आर.875 रणवीर सिंह , आर.319 गोविन्द गेहलोत , आर.59 विरेन्द्र बारोड , आर.228 संदीप शर्मा , आर.110 अशरफ खांन *नोटः-सराहनिय कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।*
Madhya Pradesh Police MP POLICE CM Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Ratlam

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam.

Search