रतलाम 11 जून । राजीव गांघी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की नियम विरुद्ध लीज कराए जाने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने शहर के चर्चित भू माफिया राजेन्द्र पितलिया,उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु समेत कुल 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधडी,अमानत में खयानत और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन निगमायुक्त,उपायुक्त और रतलाम के उप पंजीयक को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त एसपीअनिल विश्वकर्मा को रतलाम के तुषार शर्मा और रफीक खान ने इस आशय की शिकायत की थी कि भू माफिया राजेन्द्र पितलिया ने निगमायुक्त एपीएस गहरवार से मिलकर राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की विभिन्न लोगों को नियमविरुद्ध रजिस्ट्री करा दी थी,जिससे शासन को करोडों रु. के राजस्व का नुकसान हुआ था। लोकायुक्त पुलिस को की गई इस शिकायत की जांच लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान द्वारा की गई।
प्रांरभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि निगमायुक्त एपीएस गहरवार ने ना तो निगम परिषद और एमआईसी को जानकारी दिए बगैर ही सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की नियमविरुद्ध विभिन्न लोगों को रजिस्ट्री करवा दी थी। इससे नगर निगम को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। इस घोटाले में निगमायुक्त एपीएस गहरवार के अलावा तत्कालीन उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता के अलावा भुखण्ड खरीदने वाले 27 खरीददार भी शामिल थे। आरोपियों के विरुद्ध प्रथमदृष्टया प्रमाण प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस ने कुल 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (ए),13(2) और भादवि की धारा 409,420 व 120 बी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि यह सारा घोटाला शहर के चर्चित भू माफिया राजेन्द्र पितलिया की शह पर किया गया था। लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में राजेन्द्र पितलिया की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा देवी पितलिया,पुत्र विवेक पितलिया और पुत्रवधु श्रीमती स्वीटी पति विवेक पितलिया को भी अभियुक्त बनाया गया हे।
मामला बहुचर्चित सिविक सेन्टर की अवैध रजिस्ट्री का – लोकायुक्त द्वारा पूर्व निगमायुक्त गहरवार और उपायुक्त सोलंकी , उप पंजीयक गुप्ता सहित 36 लोगों पर केस दर्ज। : तुषार शर्मा और रफीक खान ने की थी शिकायत
मामला बहुचर्चित सिविक सेन्टर की अवैध रजिस्ट्री का – लोकायुक्त द्वारा पूर्व निगमायुक्त गहरवार और उपायुक्त सोलंकी , उप पंजीयक गुप्ता सहित 36 लोगों पर केस दर्ज। : तुषार शर्मा और रफीक खान ने की थी शिकायत
आज का दिन न्यूज रतलाम 11 जून । राजीव गांघी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की नियम विरुद्ध लीज कराए जाने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने शहर के चर्चित भू माफिया राजेन्द्र पितलिया,उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु समेत कुल 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधडी,अमानत में खयानत और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन निगमायुक्त,उपायुक्त और रतलाम के उप पंजीयक को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त एसपीअनिल विश्वकर्मा को रतलाम के तुषार शर्मा और रफीक खान ने इस आशय की शिकायत की थी कि भू माफिया राजेन्द्र पितलिया ने निगमायुक्त एपीएस गहरवार से मिलकर राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की विभिन्न लोगों को नियमविरुद्ध रजिस्ट्री करा दी थी,जिससे शासन को करोडों रु. के राजस्व का नुकसान हुआ था। लोकायुक्त पुलिस को की गई इस शिकायत की जांच लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान द्वारा की गई।
प्रांरभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि निगमायुक्त एपीएस गहरवार ने ना तो निगम परिषद और एमआईसी को जानकारी दिए बगैर ही सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की नियमविरुद्ध विभिन्न लोगों को रजिस्ट्री करवा दी थी। इससे नगर निगम को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। इस घोटाले में निगमायुक्त एपीएस गहरवार के अलावा तत्कालीन उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता के अलावा भुखण्ड खरीदने वाले 27 खरीददार भी शामिल थे। आरोपियों के विरुद्ध प्रथमदृष्टया प्रमाण प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस ने कुल 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (ए),13(2) और भादवि की धारा 409,420 व 120 बी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि यह सारा घोटाला शहर के चर्चित भू माफिया राजेन्द्र पितलिया की शह पर किया गया था। लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में राजेन्द्र पितलिया की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा देवी पितलिया,पुत्र विवेक पितलिया और पुत्रवधु श्रीमती स्वीटी पति विवेक पितलिया को भी अभियुक्त बनाया गया है।
लोकायुक्त द्वारा दर्ज एफआईआर में शामिल अभियुक्तों के नाम इस प्रकार है-
1-श्री एपीएस गहरवार, तत्कालीन आयुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम।
2- श्री विकास सोलंकी, उपायुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम
3-श्री प्रसन्ना गुप्ता, उप पंजीयक, वाणिज्यकर कर विभाग रतलाम, जिला रतलाम।
4-श्रीमती कविता वर्मा पति श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
5-सुश्री प्राची वर्मा पिता श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
6-सुश्री निधि वर्मा पिता श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
7-अशोक शर्मा पिता प्रेमचंद शर्मा, निवासी-
7, शुभम विहार कस्तूरबा नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
8-प्रवीणा वोरा पिता/पति श्री शांतिलाल जी, निवासी-19 देवीसिंह कालोनी रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
9-रवि पिरोदिया पिता श्री प्रकाशचंद्र पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
10-जीवनलाल पितलिया पिता श्री हंसराज पितलिया, निवासी-120 चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
11-बृजेश जैन पिता पूनमचंद जैन, निवासी-114, चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
12-श्रीमती विजयाबाई पति धीरजलाल पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
13-श्रीमती शांतिबाई पति स्व श्री प्रहलादसिंह शेखावत, निवासी-सज्जनमिल रोड़, अंदर की चाल रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
14-चंदू शिवानी पिता श्री टिल्लूमल शिवानी, निवासी-95, शास्त्रीनगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
15-जितेन्द्र तनवानी पिता श्री सुरेश तनवानी, 25/536, राजपूत बोर्डिंग रतलाम
16-दिलीप पिता श्री भेरूलाल चौहान, डोंगरे नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
17-मोहनलाल पिता श्री भागीरथ पाटीदार, ग्राम धराड़ तहसील व जिला रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
18-सज्जन सिंह सुखराम जी, 12 ए, धीरजशाह नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
19-अमृतलाल मांडोत पिता श्री इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम
20-दिलीप मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, निवासी-नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
21-वैभव कटारिया पिता स्व. श्री सिरेमल कटारिया, निवासी-25 शायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
22-सुदर्शन मांडोत पिता श्री इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
23-विमल मांडोत पिता श्री श्रेणिकलाल माण्डोत, निवासी-4, नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति),
24-अभय मांडोत पिता श्री शांतिलाल माण्डोत, 55 नीमचौक रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
25-रवि कटारिया पिता स्व. श्री सिरेमल कटारिया, 25, सायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
26-रमेश रखबचंद सुराना, 32 सायर चबुतरा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
27-राजेश शिवानी पिता ईश्वरलाल शिवानी, 92, शिवानी सदन शास्त्री नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
28-विनय राव पिता श्री कांतिलाल राव, निवासी-ए-135 विनोभा नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
29-अभय कुमार पिरोदिया पिता श्री मोहनलाल पिरोदिया, 172, लक्क्ड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
30-प्रदीप पिता श्री उमाशंकर ओझा, निवासी-14 इंद्रपुरी इंद्रलोक नगर रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
31-प्रवीण पिता धीरजलाल, निवासी-लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम, (प्रायवेट व्यक्ति)
32-बसंत शर्मा पिता श्री रामसहाय शर्मा, 33 हाठीराम दरवाजा रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
33- राजेन्द्र पितलिया पिता स्व. श्री शांतिलाल जी पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम लिजा रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
34-सुषमा देवी पितलिया, पति राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
35-विवेक पितलिया पिता श्री राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
36-स्वीटी पितलिया पति श्री विवेक पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागौर रोड रतलाम, जिला रतलाम (प्रायवेट व्यक्ति)
Leave a Reply