रतलाम जून 08 रतलाम शहर में पुलिस द्वारा सट्टा खेल कर अवैध लाभ कमाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जारी है। इस दौरान आज पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही दो अन्य आरोपी फ़रार बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि फ्रीगंज रोड लक्ष्मी लाज के पीछे गली मे एक युवक लोगों से सट्टा अंक लिखकर पैसे लेकर अवैध लाभ कमा रहा हैं और लोगों को एक रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच दे रहा हैं। सूचना के आधार पर थाना स्टेशन रोड से टीम गठीत कर उक्त लाज के पीछे गली में दबीश दी गई।
इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद जब्बार उर्फ अनवर पिता मोहम्मद रफीक अब्बासी उम्र 28 साल निवासी रामेश्वर मंदिर के पास जावरा रोड रतलाम, 02.सुरज उर्फ स्वाधीन पिता स्व.अशोक नांदेचा जाति जैन उम्र 27 वर्ष निवासी घास बाजार रतलाम ,03.रईस खाँ पिता अब्दुल वहीद जाति मेवाती उम्र 49 साल निवासी जयभारत नगर रतलाम , 04.मुजफ्फर पिता मुशर्रफ खाँ जाति मेवाती उम्र 40 साल नि.काजीपुरा रतलाम को एक मोबाईल और साढ़े नो हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। वही दो आरोपी रवि मीणा एवं रवि बौरासी मौके से फ़रार हो गये।
पुलिस ने गिरफ्तार चारो आरोपियों और फ़रार आरोपी रवि मीणा निवासी मिडटाऊन रतलाम और रवि बौरासी निवासी जावरा फाटक रतलाम के खिलाफ धारा 4A , पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 109 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
सरहनीय भुमिका –
निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक, प्रआर.577 मनोज पाण्डे, प्रआर.779 महेन्द्रफतरोड, आर.213 नंदकिशोर,आर.962 राकेश दांगी,आर.15 अभिषेक पाठक
Leave a Reply