रतलाम ।डीडीनगर थाना क्षेत्र के कॉटेज में छापा मार कर 25 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। सागोद रोड क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में 13 लाख 79 हजार 100 रुपए जब्त हुए हैं। एसपी ने जुआरियों पर कार्रवाई नहीं करने डीडीनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
एसपी लोढ़ा को सूचना मिली थी कि डीडीनगर थाना क्षेत्र में सागोद रोड पर केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित गजेंद्र सोनी नामक व्यक्ति के कॉटेज में जुआ चल रहा है। उन्हें यह भी पता चला कि इसकी जानकारी होने के बावजूद डीडनगर थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसे गंभीरता से लेकर एसपी लोढ़ा ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में डीआरपी लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रताप भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसने कॉटेज पर छापा मारा।
जुआ खेल रहे 25 लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से साढ़े बारह लाख रुपए जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपी
1. आरीफ पिता युसुफ खान उम्र 45 साल निवासी नाहरपुरा रतलाम
2. शंकर पिता नंदराममाली उम्र 31 साल निवासी नोगावा जिला धार
3. राजेश पिता कान्तीलाल खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी धानमण्डी रतलाम
4. गोपाल पिता बसन्तीलाल सोनावा जाति तेली उम्र 53 साल निवासी धानण्डी रतलाम
5. रमीज पिता अनीश खान उम्र 29 साल निवासी मोहननगर गली नं. 4 रतलाम
6. आशीष पिता मोहनलाल जैन उम्र 41 साल निवासी बजरंगगड़ बदनावर
7. सहीद पिता मजीद खान उम्र 52 साल निवासी मनावर
8. मनोज पिता भेरुलाल सिर्वी उम्र 33 साल निवासी बदनावर
9. अर्जुन पिता बापुसिंह राजपुत उम्र 40 साल निवासी बदनावर 10. मेहश पिता फुलचंद मारु उम्र 33 साल निवासी बरमंडल जिला धार
11. शाहरुख पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 साल निवासी मोहननगर रतलाम
12. संदीप पिता परमानंद पाटीदार उम्र 31 साल निवासी बदनावर
13. दिपक पिता प्रकाश माली उम्र 34 साल निवासी बदनावर
14. आजाद पिता मुराद फकीर उम्र 42 साल निवासी बडनगर
15. ईश्वर पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी वरमण्डल जिला धार साल निवासी बदनावर
16. जितेन्द्र पात मांगीलाल पाटीदार उम्र 35 17. किशोर पिता वर्दीचंद माली उम्र 47 साल निवासी बदनावर
18. योगेश पिता अशोक माली उम्र 27 साल निवासी बदनावर
19. युनुस उर्फ सड्डू पिता युसुफ खान उम्र 48 साल निवासी मोहननगर रतलाम
20. रमेश पिता दरयावसिंह यादव उम्र 60 साल निवासी जूनी इंदौर
21. महेन्द्र पिता मांगूसिंह यादव उम्र 43 साल निवासी नागदा
22. शादाब पिता मुराबिक अली उम्र 31 साल निवासी दानीगेट उज्जैन 23. मनीष पिता कैलाशचंद्र राठौर उम्र 39 साल निवासी नोगाव धार
24. शरीफ पिता लालमोहम्मद रंगरेज उम्र 45 साल निवासी मोहननगर रतलाम
25. जयप्रकाश पिता मिस्रीलाल जांट उम्र 54 साल निवासी बखतगढ़ धार
पुलिस टीम –उनि प्रताप सिंह भदौरिया, प्र आर तेजसिंह जगवत आदि
Leave a Reply