सिर्फ छात्र हित ही नही सामाजिक कार्यो में भी आगे है अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम इकाई द्वारा स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट प्रकल्प द्वारा जल सरंक्षण अभियान के निमित्त हाकिंमवाड़ा स्तिथ बावड़ी में स्वछता अभियान चलाया ।
जिला संयोजक शुभम कुमावत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्र हित में काम ना करते हुए समय-समय पर समाज के बीच काम भी करता आया है 75 वर्षों के कार्यकाल में अभावी अपने पर्यावरण महिला सशक्तिकरण एवं कई सामाजिक ज्वलंत मुद्दों पर कदम उठाया है एवं समाज के बीच उदाहरण प्रस्तुत किया है एबीवीपी के एसएफडी गतिविधि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट विकास आर्थिक विद्यार्थी के माध्यम से जल जंगल जमीन वह पर्यावरण के संरक्षण हेतु समाज व छात्रों के मन में भाव उत्पन्न हो वह एक जुड़ाव बने इसको ध्यान में रखते हुए इस बावड़ी को पुन जीवित कर यहां ठेले वर्ष भर के कचरे को साफ कर इसे जीवित रूप देने का काम हम सब ने मिलकर किया है हमारा उद्देश्य रतलाम में ऐसे कई जल स्रोत जो कचरे से भरे हुए हैं वह सामाजिक परिदृश्य के बीच उनमें सुधार हो वह उनकी साफ सफाई हो इसको लेकर अभियान चलाया है।
स्वच्छता अभियान में नगर मंत्री यश पोरवाल ग्रीष्मकालीन विस्तारक कुशल यादव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य माही शर्मा कुलदीप राठौर सिद्धार्थ मराठा अभी जैन संदीप पाटीदार रोहित पाटीदार ऋतिक मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply