उज्जैन में शनिवार सुबह भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नईखेड़ी में उस समय अफरा – तफरी मच गई, जब ट्रैक्टर से खेत की हकाई करने जा रहे एक किसान ने खेत में युवक की सिर कटी लाश देखी। लाश देखते ही किसान ने हंगामा मचाया। इसके बाद गांव के अन्य लोगों ने तुरंत जानकारी भैरवगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है। एफएसएल टीम के साथ मिलकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सुचना मिली थी कि नईखेड़ी के पास एक खेत में 22 वर्षीय युवक की लाश पड़ी है। उसका सिर कटा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां सबसे पहले युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई। उसकी शिनाख्त सुनील पिता भरत परमार के रूप में हुई है। वह शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे से अपने घर से गायब था। परिवार के लोग सुबह उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस बीच उसकी लाश मिली है।
थाना प्रभारी गोयल ने बताया कि तीन माह पहले ही सुनील की शादी हुई थी। उसका किसी के साथ विवाद होने की भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिर भी इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही एफएसएल टीम जांच करने में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का नजर आ रहा है।
Leave a Reply