समग्र में ई-केवाईसी जरूर कराएं
#ratlam, समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि नागरिक अपने समग्र में ई-केवाईसी जरूर करवाएं। इस संबंध में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा संबंधित विभाग को भी आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करें। नागरिक चार विकल्पों के माध्यम से समग्र आईडी में आधार ई-केवाईसी कर सकते हैं, इन विकल्पों में लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर तथा समग्र पोर्टल शामिल है। नागरिक अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार में ई-केवाईसी निःशुल्क रूप से दो तरीकों से कर सकते हैं जिनमें आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपका आधार से मोबाइल नंबर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा भी आधार में ई केवाईसी निःशुल्क रूप से कर सकते हैं।
आधार तथा समग्र के साथ खसरा लिंक करना भी अनिवार्य है। समग्र में आधार ई-केवाईसी की आवश्यकता इसलिए है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। ई-केवाईसी होने पर आधार समग्र से लिंक हो जाएगा जिससे समग्र की डुप्लीकेसी खत्म हो जाएगी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया अपनाई जाती है जिससे भुगतान की राशि सीधे हितग्राही के खाते में पहुंचती है। आवेदन की सरलता है, एक बार जानकारी सत्यापित होने पर बार-बार जानकारी सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह नागरिकों की आवेदन प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाता है, पेपर वर्क से छुटकारा देता है।
Leave a Reply