झाबुआ/रतलाम, 29 अप्रैल। अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक रविवार को झाबुआ स्थित होटल अंबा पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में प्रांत के 16 जिलों के अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति जीडी सक्सेना एवं आईएस श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे । नवीन आपराधिक कानून पर स्टडी सर्किल का भी आयोजन किया गया। बैठक में मालवा प्रांत के नवीन दायित्व की घोषणा की गई। क्षेत्र संयोजक विक्रम दुबे एवं प्रांत अध्यक्ष उमेश यादव ने सतीश त्रिपाठी को प्रांत कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया।
बैठक में रतलाम जिला अध्यक्ष घनश्याम दास बैरागी, जावरा तहसील सह प्रमुख अश्विन पालीवाल ,आलोट इकाई अध्यक्ष नितिन व्यास, सहित संजय शाह, सौरभ सुराणा, सीमा डिंडोर, सतीश त्रिपाठी आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया ।
Leave a Reply