MP : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, गुरूवार से रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर-भोपाल से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

admin Avatar
Spread the love

MP Summer Special Train 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने अलग अलग समर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें सतना, कटनी, जबलपुर, सागर,इंदौर, उज्जैन, देवास,, इटारसी, खंडवा समेत एक दर्जन स्टेशनों से होकर जाएगी।इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल और रूट की जानकारी नीचे दी गई है।यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

गुरूवार-शुक्रवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18.04.2024 से 25.07.2024 (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (शुक्रवार) 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी।इस ट्रेन में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रति गुरुवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान ,संत हिरदाराम नगर,विदिशा, अगले दिन शुक्रवार को बीना स्टेशन से होते हुए 18.30 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2024 से 28.06.2024 तक शुक्रवार को पटना स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 16.00 बजे बीना , विदिशा, संत हिरदाराम नगर से होते हुए डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 02 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 वातानुकूलित पेंट्रीकार एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अप्रैल से 26 जून तक (प्रत्येक बुधवार) को हापा स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान कर,17.05 बजे शाजापुर, 18.20 बजे ब्यावरा राजगढ़ , 20.00 बजे गुना , 22.18 बजे शिवपुरी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन (शुक्रवार को) 16.00 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी।इस गाड़ी में 01 वतानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर स्टेशनों पर रुकेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

 Avatar

One response to “MP : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, गुरूवार से रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर-भोपाल से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल”

  1. Snipfeed Avatar

    I’m extremely impressed along with your writing skills and also with the format to your weblog.
    Is that this a paid subject matter or did you customize it your
    self? Either way keep up the nice high quality writing,
    it is rare to see a nice weblog like this one these days. HeyGen!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search