छिंदवाड़ा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के द्वितीय प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि यह कृत्य चुनाव के संबंध में शासकीय कर्तव्यों का उल्लंघन, अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही और उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ ही आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
ऐसे में कलेक्टर ने मतदान अधिकारी क्रमांक-2 के रूप में नियुक्त विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम पाठई की शासकीय प्राथमिक शाला की प्राथमिक शिक्षक सरोज लता कुमरे और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 के रूप में नियुक्त शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के लैब अटेंडेंट अनिल शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक कुमरे का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा और लैब अटेंडेंट शाह का मुख्यालय प्राचार्य राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
Leave a Reply